Sensible Bakwas » Entries tagged with "hindi"

ऐसे ही हमने अपना रिश्ता निभाया (Aise hi hamne apna rishta nibhaya)

“What’s your type?”, that’s a question we all have been asked. I have been asked that too. I have a type, not a person, but a relationship. This poem below is about that. The poem is in Hindi but you can find it written in english too when you scroll down. कुछ गुफ़्तगू भी की थोड़ा हंसी मज़ाक़ भी किया थोड़ी खींचा-तानी भी की बच्चों की तरह शैतानियाँ भी की कभी उसने मुझे हँसाया कभी मैंने उसे हँसाया ऐसे ही हमने अपना रिश्ता निभाया कभी झगड़े भी हुए कभी नराजगियाँ भी हुई कुछ मैं ख़फ़ा हुआ कुछ वो ख़फ़ा हुई थोड़ा मैंने उसे मनाया थोड़ा उसने मुझे मनाया ऐसे ही हमने अपना रिश्ता निभाया कभी गम्भीर बातों पे चर्चा भी हुई कुछ नज़रिये भी अलग थे थोड़ी वो government हुई थोड़ा मैं opposition हुआ कुछ उसने मेरी बात समझी कुछ मैंने उसको समझा ऐसे ही हमने अपना रिश्ता निभाया कभी थका मैं … Read entire article »

Filed under: poetry